ईरान (Iran) में एक युवती की पुलिस (Police) हिरासत में मौत हो गई। पुलिस ने उसे हिजाब नहीं पहनने के लिए गिरफ्तार किया था। ईरान की मीडिया और मृतक के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। 22 साल की महसा अमिनी (Mahsa Amini) अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले ईरानी राजधानी की यात्रा पर थीं तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उन्होंने हिजाब नहीं पहना था। ईरान में सख्त ईस्लामी ड्रेस कोड लागू है जिसमें सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं का हेडस्कार्फ़ पहनना अनिवार्य है।
#MahsaAmini #Death #Police
iran, iran hijab row, Iranian people, Mahsa Amini, Mahsa Amini iran, iran Mahsa Amini hijab row, who was Mahsa Amini, iran islamic government, iran moral policing, iran woman agiant hijab, iranian women against hijab, islamic radicals, hijab controversy in iran, muslim extremism,ईरान में हिजाब पर संघर्ष, ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, ईरान हिजाब विवाद, महसा अमिनी ईरान, महसा अमिनी ईरान हिजाब विवाद, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़